• Categories
  • Hindi Love SMS   456
  • या मुझे अफ़्सर-ए-शाहा... या मुझे अफ़्सर-ए-शाहा न बनाया होता; या मेरा ताज गदाया न बनाया होता; ख़ाकसारी के लिये गरचे बनाया था मुझे; काश ख़ाक-ए-दर-ए-जानाँ न बनाया होता; नशा-ए-इश्क़ का गर ज़र्फ़ दिया था मुझको; उम्र का तंग न पैमाना बनाया होता; अपना दीवाना बनाया मुझे होता तूने; क्यों ख़िरदमन्द बनाया न बनाया होता; शोला-ए-हुस्न चमन में न दिखाया उसने; वरना बुलबुल को भी परवाना बनाया होता।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • जलते घर को देखने वालों, फूस का छप्पर आपका है; आपके पीछे तेज़ हवा है, आगे मुकद्दर आपका है; उस के क़त्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया; मेरे क़त्ल पे आप भी चुप है, अगला नंबर आपका है।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • आँसू आ जाते हैं आँखों में; पर लबों पर हंसी लानी पड़ती है; ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो; जिस से करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • कल रात भी बारिश खूब हुई और बादल टूट के बरसा था नदिया कुचे सब जल थल थे पर सोच का सेहरा प्यासा था बंद दरवाजे के कुंचो पर जब बूंदों ने दस्तक दी एहसास हुआ तुम आये हो कुछ अंदाज़ तुम्हारे जैसा था
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • हमें अपने हबीब से यही एक शिकायत है; ज़िंदगी में तो आए नहीं, लेकिन हमें सपनों में सताते रहे।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • जो गुमां करे इस नक्श पे, वो अक्स भी एक खाक है जिस सादगी में नूर हो, वो हुस्न ही मेहताब है जिस नजर में खुमार हो,जो जिगर से जांनिसार हो जिसे जलके ही करार हो, वो इश्क ही आफताब है Swee2
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • ये लडकियों के बाल है लडको को फ़साने के जाल चूस लेती है खून जिस्म का सारा इसी लिए होते है इनके होठ लाल
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • हम तो मौजूद थे रात में उजालों की तरह​; लोग निकले ही नहीं ​ढूंढने वालों की तरह​; दिल तो क्या हम रूह में भी उतर जाते​; उस ने चाहा ही नहीं चाहने वालों की तरह​।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • रौशन जमाल-ए-यार... रौशन जमाल-ए-यार से है अंजुमन तमाम; देखा हुआ है आतिश-ए-गुल से चमन तमाम; हैरत गुरुर-ए-हुस्न से शोखी से इज़तराब; दिल ने भी तेरे ​सीख लिए हैं चलन तमाम; अल्लाह रे हुस्न-ए-यार की खूबी के खुद-ब-खुद; रंगीनियों में डूब गया पैरहान तमाम; देख तो हुस्न-ए-यार की जादुई निगाहें; बेहोश एक नज़र में हुई अंजूमन तमाम।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • क्या फ़र्क है दोस्ती और मोहब्बत में, रहते तो दोनों दिल में ही हैं लेकिन फ़र्क तो है; बरसों बाद मिलने पर दोस्ती सीने से लगा लेती है, और मोहब्बत नज़र चुरा लेती है।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • ​​रोटियां घूस की खाता रहा है जो;​​ उसे तनख्वाह तो​ ​​कम ही लगेगी।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • बिना मकसद बहुत मुश्किल है जीना​;​ खुदा! आबाद रखना दुश्मनों को​ मेरे।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • DOSTI Phul se karoge to mehak jaoge SAAWAN Se karoge to bheeg jaoge SURAJ Se karoge to jal jaoge *HUM* Se karoge to sudhar jaoge..
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • न हाथ थाम सके न पकड़ सके दामन; बहुत ही क़रीब से गुज़र कर बिछड़ गया कोई।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • सपनो में खो जाओ, दिन भर की थकान मिटाओ, ऐश्वर्या से मिलो, अम्बानी बन जाओ, जो ज़िन्दगी में नहीं कर सकते, वो एक नींद में कर दिखाओ. जाओ सो जाओ
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • unke lie jab humne bhatkna chod diya.. yaad me unki jab tadapna chod diya.. wo roye bahot aakar tab hmare pas.. jab hmare....dil ne dhadkna chod diya. :(
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • आज मौसम में कुछ अजीब सी बात हैं; बेकाबू हमारे जज्बात है; जी चाहता है तुमको चुरा ले तुम्ही से; पर मम्मी कहती है कि चोरी बुरी बात है।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • आसमान जितने सितारे हैं तेरी महफ़िल में अपनी तक़दीर का ही कोई सितारा न हुआ लोग रो-रो के भी इस दुनिया में जी लेते हैं एक हम हैं कि हंसे भी तो गुज़ारा न हुआ.
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS