दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए…… जज ने पूछा, “इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?” महिला बोली, “जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।” जज ने पूछा, “वो कैसे?” महिला ने कहा, “इनकी जब मर्ज़ी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं… और जब मैं बोलना शुरू करती हूँ, अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।
कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा: पढ़ाई कैसी चल रही है? उसका जवाब आया अंकल, समंदर जितना सिलेबस है; नदी जितना पढ़ पाते हैं; बाल्टी जितना याद होता है; गिलास भर लिख पाते हैं; चुल्लू भर नंबर आते हैं; उसी में डूब कर मर जाते हैं। :fallen_leaf::sleepy::fallen_leaf::innocent::palm_tree::stuck_out_tongue_closed_eyes::ocean::rage::heavy_dollar_sign:
टीचर : मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है. पहला वाक्य- उसने बर्तन धोए. दूसरा वाक्य- उसे बर्तन धोने पड़े. पप्पू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है. और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है.