पति --अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था
बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??
पती :- Expiry Date ढूंढ रहा था !! सालो ने लिखी ही नही :disappointed_relieved::stuck_out_tongue::scream::stuck_out_tongue_closed_eyes::stuck_out_tongue_closed_eyes: :stuck_out_tongue_closed_eyes::stuck_out_tongue_closed_eyes:
दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए…… जज ने पूछा, “इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?” महिला बोली, “जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।” जज ने पूछा, “वो कैसे?” महिला ने कहा, “इनकी जब मर्ज़ी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं… और जब मैं बोलना शुरू करती हूँ, अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।
नीचे लिखी गई बात को दोहराइए.......दोहराते रहिए , , , , , , A GOOD COOK COULD COOK GOOD..... , , , , , अगर इस लाइन को आपने बखूबी और तेजी से दोहरा लिया तो आप Whatsapp के बादशाह कहलाऐंगे:joy::joy::joy:
लेडी 1:relieved:: तुम्हारी बहु कैसी है ? लेडी 2:unamused:: बहु तो बहुत बुरी है, रोज लेट उठती है, मेरा बेटा उसके लिए चाय बनाता है, घर का कोई भी काम नहीं करती.. और जब देखो मेरे बेटे से बाहर खाना खाने के लिए कहेती रहेती है !! लेडी 1:relieved:: और दामाद ? लेडी 2:wink:: दामाद तो फरिश्ता है. रोज सुबह मेरी बेटी को चाय बना के पिलाता है, उसे घर का कोई भी काम करने नहीं देता और अक्सर बाहर खाना खाने ले जाता है.. ऐसा दामाद सबको मिले !!.. :smiley: रिश्ता वही सोच नई !!
अगर आपकी बीवी को भूत पकड़ ले, तो आप क्या करोगे..? :disappointed_relieved: . . . . . Santa:- मैंने क्या करना है ?:smirk:... .. गलती भूत की है, खुद भुगतेगा.:stuck_out_tongue_closed_eyes::stuck_out_tongue_closed_eyes::stuck_out_tongue_closed_eyes:
कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा: पढ़ाई कैसी चल रही है? उसका जवाब आया अंकल, समंदर जितना सिलेबस है; नदी जितना पढ़ पाते हैं; बाल्टी जितना याद होता है; गिलास भर लिख पाते हैं; चुल्लू भर नंबर आते हैं; उसी में डूब कर मर जाते हैं। :fallen_leaf::sleepy::fallen_leaf::innocent::palm_tree::stuck_out_tongue_closed_eyes::ocean::rage::heavy_dollar_sign:
Husband ने ऑफिस में बैठे बैठे Facebook पे Post किया.... "पंछी बन के उड़ता फिरूँ मस्त गगन में...." तभी Wife का Comment आया.... "धरती छूते ही धनियाँ लेते आना....":point_up::joy::unamused::stuck_out_tongue_closed_eyes::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye: