अगर दुश्मन करें आगाज़, तो हम अंजाम लिख
देंगे .....
लहू के रंग से इतिहास में संग्राम लिख देंगे ......
हमारी ज़िन्दगी पर तो वतन का ही है नाम
लिखा ....
अब अपनी मौत भी अपने वतन के नाम लिख
देंगे!!
मरीज- सच-सच बताइये डॉक्टर साहब, मेरे बचने की कितनी सम्भावना है?
डॉक्टर- सौ प्रतिशत! आंकड़े बताते हैं कि इस रोग में दस में से नौ आदमी मरते हैं,
और मेरे दस मरीजों में से नौ मर चुके हैं। तुम दसवें हो!
Shohar wo hai jo bivi ko khush rakh sake,
Aur
Bivi wo hai jo aulaad ki umdaa tarbiyat kar sake,
agr koi frd is me se hatt kr khayal tarashta hai wo zehni tor pr pasmanida hai.
1Admi Dosto ki Mehfil §e Raat Late Ghr Gya
Dosto Ne Pucha k ßivi Ne kuch kaha To Nai
Admi ßola Naì kuch khas Naì ßs ¥e 2Dant To Mai Wesay ß Niklwane Wala Tha
शादी के बाद पति -पत्नी कैसे बदलते हैं देखिये .....
शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है,जरा गौर कीजिए:
पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं।
दूसरे साल: जी खाना तैयार है, लगा दूं?..
तीसरे साल: खाना बन चुका है, जब खाना हो तब बता देना।..
चौथे साल: खाना बनाकर रख दिया है, मैं बाजार जा रही हूं, खुद ही निकालकर खा लेना।
पांचवे साल: मैं कहती हूं आज मुझसे खाना नहीं बनेगा, होटल से ले आओ। ..
छठे साल: जब देखो खाना, खाना और खाना,अभी सुबह ही तो खाया था।:.
शादी के बाद पति कैसे बदलते है,जरा गौर कीजिए:
पहले साल: jaanu संभलकर उधर गड्ढा हैं ...
दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं ..
तीसरे साल : दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं ..
चोथे साल : अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता
पांचवे साल : अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं ..
108:ambulance: पर कॉल:telephone_receiver: किया एक पत्नी ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए 108:ambulance: पर कॉल किया। ऑपरेटर: "आपको क्या समस्या है?" . पत्नी: "मेरे पैर की अंगुली कॉफी टेबल से टकरा गयी है।" ऑपरेटर: हँसते हुए, "और इस के लिए आप एम्बुलेंस बुलाना चाहती हैं?" पत्नी: "नहीं, एम्बुलेंस तो मेरे पति के लिए है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था" :smile::smile::smile::smile:
महिलाये घर के बाहर गली में झाड़ू मारते वक़्त, इतनी सटीकता से अपने और पडोसी की सीमा मापती है.. . . कि इंटरनेशनल बॉर्डर वाले शरमा जाए.. :wink::stuck_out_tongue_closed_eyes::wink::stuck_out_tongue_closed_eyes::wink::stuck_out_tongue_closed_eyes:
Sorry Dosto कुछ दिनों से मेसेज नहीं कर पाया…. जेल में था….!!!! मडॅर केस में…. दर असल बाइक से एक लड़की को स्माइल दे दी थी…., “पगली” खुशी से ही मर गई…… :smiley::smiley::smiley::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye:
कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा: पढ़ाई कैसी चल रही है? उसका जवाब आया अंकल, समंदर जितना सिलेबस है; नदी जितना पढ़ पाते हैं; बाल्टी जितना याद होता है; गिलास भर लिख पाते हैं; चुल्लू भर नंबर आते हैं; उसी में डूब कर मर जाते हैं।
एक ऐसा चुटकुला जो आपको कम से कम 5 मिनट हंसाएगा। ज़रूर पढ़िए... . दो जिगरी दोस्त . एक दोस्त के पास BMW कार होती है और दूसरे के पास TATA NANO. . एक बार रात को नैनो वाला दोस्त BMW वाले दोस्त को फ़ोन करता है और कहता है कि यार मेरी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है. . तू आ जा और मेरी कार को अपनी कार से बाँध करके पेट्रोल पंप तक मुझे पहुँचा दे. ........ . BMW वाला दोस्त आता है और NANO कार को बाँध कर कहता है "अगर तुझे लगे मैं तेज़ चल रहा हूँ तो पीछे से डिपर दे देना, ताकि में धीमे हो जाऊँ ....." . चलते-चलते थोड़ी देर बाद BMW की साइड से तेज रफ़्तार में Audi निकलती है, . तो BMW वाला चिढ़ जाता है व भूल जाता है कि वो NANO को बाँध कर चल रहा है ....... . बस फिर क्या था, BMW और Audi दोनों में जबर्दस्त रेस लग जाती है. . स्पीड २००+ चली जाती है और दोनों पुलिस बेरिकेट्स तोड़ कर निकल जाते हैं........ . तो पुलिस का सिपाही अपने ऑफ़िसर को फ़ोन करता है और घटना की जानकारी देता है. . ऑफिसर पूछता है- गाड़ी कौन कौन सी है? . सिपाही कहता है- "सर, गाड़ियाँ तो दो रेस कर रही हैं, . BMW और Audi, . पर वो छोड़ो सर, हैरान तो मैं इस बात से हूँ कि रेस BMW और Audi की हो रही है, पर एक नैनो वाला पीछे से दोनों को ओवर टेकिंग के लिए डिपर पे डिपर मारे जा रहा है .......!!!!!"
गांव मे पत्नी पति को पीट रही थी पडोसी बोला : क्यों मार रही हो बेचारे को, पत्नी बोली : बेचारे नहीं हे ये…., इन्हें फ़ोन किया था तो एक लड़की बोली, जिस व्यक्ति से आप संपर्क करना चाहते हो वह अभी व्यस्त है…. :smiley::stuck_out_tongue_winking_eye::smiley: