Koi tumhe bhool jaye to kya
karoge..............!!!
sari yaden mitt jaye to kya
karoge............!!!
kisi ko chhodne se pehle ye
soch laina...........!!!
koi agar tumhe chhod jaye to
kya karoge............!!
Maηte Hai Hum Har Baat Kehηi
Zaruri Nahi HOti,,,,,,,,,
.
Lekiη Har Baat AηkhOηSe Puri Ni
HOti,,,,,,,,
. Dil Kahe To Raaz Khol Do
Kyunki,,,,,,,,,
.
Izhaar Ke Bina Mohabbat Puri Nahi
HOti...
उनका शोलों से दोस्ताना है,
अपना तिनकों का आशियाना है.
अबके उसको भी आज़माना है,
जिसका अंदाज़ शातिराना है.
मुझसे कह के ये फांसलों से मिला,
ये ज़माना नया ज़माना है.
नींद आती है मुझको पेड़ों पर,
पंछियों का यही ठिकाना है.
वक़्त शायद है इससे नावाकिफ़ ,
मुझमें कितना बड़ा खज़ाना है.
अपनी अपनी हैं फ़ितरतें ये भी,
मुझको लिखना उसे मिटाना है.
मेरी ग़ज़लें भी जानती हैं ये,
खुद को खोना है उसको पाना है..
Tum Ho To Sub Silsilay Achhe Lagte
Hain...
Mujhe Tumhare PYAR k Gilay Achhe
Lagte Hain...
Bohot Door Tak Jana Magar Lout
Aana...
Mujhe “Tum Se Tumhi Tak" k Faasle
Achhe Lagte Hain...!!!!
सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है,
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है,
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।