Toofani barish me rat ko shop per ek shaks pizza lene aaya
Shopkpr: Ap shadishuda hain
Shaks: Or kya as toofani barish me meri maa muje pizza lene bhejegi?
एक बार एक लड़की मंदिर में भगवान से मन्नत मांगती है… हे भगवान किसी समझदार लड़के को मेरा ब्वॉयफ्रेंड बना दो प्लीज… भगवान बोले- अगर समझदार होगा तो इस लफड़े में ही नहीं पड़ेगा… घर जाओ बेटी
पांच लड़को को एक बाइक पर देखकर ट्रैफिक पुलिस ने रुकने का इशारा किया । ,, एक लड़का चलती बाइक से बोला : "पागल हो गया हे क्या ?..... तू कहाँ बैठेगा । " :joy: :joy:
जादूगर- बच्चों, मैं इस रूमाल को जादू से कबूतर बनाकर दिखाऊंगा।
चिंटू- इसमें कौनसी बड़ी बात है। हमारे टीचर तो हमें बिना किसी जादू के ही रोज मुर्गा बनाते है!
Meri Baat Gaur Se Suno .Zindgi Me Kabhi Bhi .. Dettol Se Mat Nahana . . . . . . . . Dettol Kitaanuo Ko Maar Deta Hai. Or Hum Apko Khona Nahi Chahte.!.!
एयर इंडिया की फ्लाइट का पायलट
यात्रियोँ को सूचना देने के
बाद माइक बंद करना भूल गया,
पायलट अपने साथी पायलट से
कहने लगा:
मैं पहले कॉफी पियूँगा फिर
एयरहोस्टेस को किस करूँगा!
ये सुन के एयरहोस्टेस माइक बंद
करने भागी और फिसल कर गिर
पड़ी!
पास बैठा बुजुर्ग ये देख कर बोला:
.
बेटी, आराम से जा, पहले
वो कॉफी पिएगा...!
तुलसीदास बहुत ज्ञानी थे, वे *आधार कार्ड* के बारे में पहले ही बता गए थे…….. “कलियुग केवल नाम *अधारा।* सुमिर सुमिर नर उतरहिं पारा। अर्थात, कलियुग में *आधार कार्ड* से ही आपकी पहचान होगी। और समुंद्र से पार जाने के लिए पासपोर्ट भी तभी बनेगा जब आपके पास *आधार कार्ड* होगा।:smiley::smiley::smiley::smiley:
तीन लड़को ने एक साथ एक लड़की को Propose किया:heart_eyes: . पहला :" मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूँ..:sweat_smile: . लड़की :" वो तो सब कहते हैं...:grin: . दूसरा :" मैं तुम्हारे लिए चाँद तारे तोड़सकता हूँ...:grin: लड़की -:" पुराना Dialogue है:unamused::unamused: . तीसरा :— मै तेरे बाप के सारे 1000 और 500 के नोट बदलने के लिए बैंक में खड़ा रहूँगा अपने नाम से लुगा:smirk::kissing_heart::sunglasses::stuck_out_tongue_winking_eye: :sweat_smile: लड़की (आँखों में आँसू के साथ ) -: पागल इतना चाहता है मुझे :kissing_heart::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_closed_eyes::stuck_out_tongue_closed_eyes:
फिल्म अभिनेताओं के दो बच्चे आपस में बात कर रहे थे।
पहला- पता है, कल रात मेरे पापा मेरे लिए एक नई मम्मी लेकर आए। वो बहुत अच्छी है।
दूसरा- जानता हूं। पिछले साल वो मेरी मम्मी रह चुकी है।
त्नी (पति से)- आज रामायण के पाठ में पंडितजी ने बताया कि रामराज में शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पिया करते थे, यह भला कैसे हो सकता है?
पति (पत्नी से)- हो क्यों नहीं सकता, क्या मैं तुम्हारे साथ नहीं रहता?
बचपन में माँ कहती है ,
तुझे कुछ समझ नहीं आता।
जवानी में बीवी कहती है ,
आपको कुछ समझ नहीं आता।
बुढ़ापे में बच्चे कहते है ,
आपको कुछ समझ नहीं आता ।
पुरुषों की समझने की उम्र कौनसी ,
ये समझ नहीं आता।
अब किसी से बात
करना बोलना अच्छा नहीं लगता;
तुझे देखा है जब से दूसरा अच्छा नहीं लगता;
तेरी आँखों में जब से मैंने अपना अक्स देखा है;
मेरे चेहरे को कोई आइना अच्छा नहीं लगता;
यहाँ अहले मोहब्बत उम्र भर बर्बाद रहते हैं;
ये दरिया है इसे कच्चा घड़ा अच्छा नहीं लगता;
तेरे बारे में दिन भर सोचती रहते है लेकिन;
तेरे बारे में सबसे पूछना अच्छा लगता है;
मैं अब चाहत की उस मंज़िल पे आ पहुंचा हूँ;
जहाँ तेरी तरफ
किसी का देखना अच्छा नहीं लगता।